काबिल नहीं हूँ

मत देखो मुझे, इसके काबिल नहीं हूँ |
मत चाहो मुझे, इसके काबिल नहीं हूँ |
ये समय है तुम्हारा, बहुत कीमती है,
न सुनना मुझे, इसके काबिल नहीं हूँ |
ये हंसी जो तुम्हारी हमने सुनी थी,
सुनाना नहीं, इसके काबिल नहीं हूँ |
ये आहट तुम्हारी जो महसूस की थी,
दिलाना नहीं, इसके काबिल नहीं हूँ ||
कथा जो मेरी है, मेरे आंसुओं की...
कहूँगा नहीं, इसके काबिल नहीं हूँ |
न रोना कभी तुम मेरे नाम पर की,
ये आंसू बड़े हैं, मैं काबिल नहीं हूँ ||
है हँसता जमाना, हँसे उम्र भर की
हंसूंगा नहीं, इसके काबिल नहीं हूँ |
खुसी मेरे रस्ते पे आ जाये तो भी
मैं छूवुंगा नहीं, मैं काबिल नहीं हूँ |
जो सांसे तेरी मैंने महसूस की थीं,
है करना नहीं,
मैं काबिल नहीं हूँ |
बहुत साल पहले जो जन्मा था
मैं की,
था जीना नहीं, इसके काबिल नहीं हूँ ||
ये दिल है तुम्हारा, जिंदगी है तुम्हारी...
न देना मुझे , मैं काबिल नहीं हूँ |
इक तिनका मुहब्बत का पाया था मैंने...
मैं डर सा गया था, मैं काबिल नहीं हूँ ||
है लुटती जो चादर मेरे कफन की तो,
मैं कहता नहीं कुछ, मैं काबिल नहीं हूँ |
चले ये जमाना, बढे मेरे आगे,
मैं चलता नहीं हूँ, मैं काबिल नहीं हूँ |
समुन्दर तुम्हारा, है नइया तुम्हारी..
न खेना मुझे, इसके काबिल नहीं हूँ |
अब कहने को कुछ भी रहा तो नहीं है....
जो बाकी है उसके भी काबिल नहीं हूँ ||

Comments