इंसान ही इंसान से नाराज क्यूँ है?
जिंदगी भी जिंदगी से खफा क्यूँ है?
क्यूँ है महरूम आधी आबादी -
मुहब्बत से?
सुकून से?
इबादत से?
बिन बात के सब मगरूर क्यूँ हैं?
"स्व" के बोध में ही मधहोश क्यूँ हैं?
क्यूँ बंद हैं सब आँखें -
वैभव की क्षणभंगुरता से?
आत्म शक्तिहीनता से?
अनायास की क्रूरता से?
अन्धकार में ही सब लीन क्यूँ हैं?
सब जान के हम अन्जान क्यूँ हैं?
जिंदगी भी जिंदगी से खफा क्यूँ है?
क्यूँ है महरूम आधी आबादी -
मुहब्बत से?
सुकून से?
इबादत से?
बिन बात के सब मगरूर क्यूँ हैं?
"स्व" के बोध में ही मधहोश क्यूँ हैं?
क्यूँ बंद हैं सब आँखें -
वैभव की क्षणभंगुरता से?
आत्म शक्तिहीनता से?
अनायास की क्रूरता से?
अन्धकार में ही सब लीन क्यूँ हैं?
सब जान के हम अन्जान क्यूँ हैं?
Comments
Post a Comment