करीब साल भर गुजर गया तुम्हे मिले हुए
पिछली बार तक
पैदल, रिक्शा, मेट्रो और ऑटो
सब मिला कर भी
एक सवा घंटे से तो ज्यादा नहीं थी दूरी
इस बार साल भर की नाजाने कैसे हो गयी
पिछली बार की मुलाकात
हर बार की तरह
अधूरी लगी थी मुझे
लेकिन ये अर्धविराम इतना लंबा हो गया है
की दिल पूछ बैठता है
कहीं ये पूर्णविराम तो नहीं
कभी कभी इस सवाल से डर के
वाट्सएप पे तुमसे पूछ लेता हूँ
"ख़ाली हो क्या आज शाम"?
और तुम हर बार इस सवा घंटे की दूरी को
और बढा देती हो
करीब साल भर गुजर गया तुम्हे मिले हुए
Comments
Post a Comment