तुम जो आज जा रहे हो

तुम जो आज मुझको यूं ठुकरा के जा रहे हो
मैं दुआ करता हूँ खुदा तुम्हें इस नासमझी की सज़ा न दे

तुम जो आज मेरे दिल को तोड़े जा रहे हों
मैं दुआ करता हूँ मेरी तन्हाइयों का शोर तेरे कानों में न पड़े

तुम जो आज इतरा के चल दिये मुँह मोड़ कर ज़रा सी बात पर
मैं दुआ करता हूँ तुम्हें वक़्त मुड़ के देखने न दे

तुम जो मेरी हस्ती को बदहाल करके जा रहे हो
मैं दुआ करता हूँ तुम्हे कभी ऐसी बदहाली का न सबब मिले

तुम जो आज जा रहे हो तो जाओ चले जाओ जॉना
मैं दुआ करता हूँ खुदा तुझे मेरी यादों की कोई तड़प न दे

Comments