मैं तुझे प्यार करता हूँ
तेरी खातिर तड़पता हूँ
शायद मैं गिरा हुआ इंसान हूँ
की तेरी यादों में मरता हूँ
मुझे भी सीखना चहिये
शायद
हुनर इस ज़माने से
की कैसे दिल लगाते हैं किसी से
और कैसे इसकी ख़बर छुपाते हैं
कैसे मुहब्बत करते हैं किसी से
कैसे कहीं और निभाते हैं
मुझे भी सीखना चहिये
शायद
इस दौर के यारानों से
कैसे मतलब की यारी करते हैं
कैसे अपनों को ग़ैर करते हैं
कैसे टूटे दिल को
औरों के दिलों के
रूदन से फुसलाते हैं
शायद
मुझे भी सीखना चहिये
लेकिन
मैं तुझे प्यार करता हूँ
तेरी खातिर तड़पता हूँ
शायद मैं गिरा हुआ इंसान हूँ
की तेरी यादों में मरता हूँ
Comments
Post a Comment