तक़दीर में मेरी
उड़ान भरने के पहले
हवाओं का रुख समझना लिख्खा है
मैं बाज़ हूँ
आसमान को जांच रहा हूँ
कुछ अठखेलिया करते कबूतर
ये समझ बैठे हैं कि मेरे पर नहीं हैं
मैं तो चाहता हूँ कि उड़ान भरने के पहले
शेर सी दहाड़ से चेतावनी दे दूं
लेकिन मैं बाज़ हूँ
चुपचाप ही आसमान में छा जाना
लिख्खा है
तक़दीर में मेरी
Comments
Post a Comment