कोई अब मुझे
जब समझ नहीं पाता
तो लगता है
कि शायद तुम होती
तो तुम्हें समझाना भी न पड़ता
फिर लगता है
की शायद तुम्हें
दूर होकर भी
आज भी सब समझ आ ही रहा हो
अभी इतने भी तो दिन नहीं बीते
कोई अब मुझे
जब समझ नहीं पाता
तो लगता है
कि शायद तुम होती
तो तुम्हें समझाना भी न पड़ता
फिर लगता है
की शायद तुम्हें
दूर होकर भी
आज भी सब समझ आ ही रहा हो
अभी इतने भी तो दिन नहीं बीते
Comments
Post a Comment