~~लेकिन~~

यूँ पिघलने वालों में से तो नहीं थे हम
लेकिन तेरी तल्ख निगाहें क़ातिलाना कम न थी
यूँ तो ख़ुद्दारी बहुत अज़ीज़ है हमको
लेकिन तेरी मुस्कुराहट भरी बातों की महक के नशे में
जादूगिरी भी तो कोई कम न थी
यूँ तो तेरा दीदार जो हुआ सो भी ग़ज़ब था
लेकिन ज़िंदगी को तेरी कसक कम न थी
यूँ तो तेरे ख्याल के साथ जीना भी ख़ुशवार है
लेकिन तू रूबरू आ जाये इसकी दुआएं कम न थी

Comments