कोशिश

मुझे यक़ीन है
की तुम अगर मेरे अंदर
एक दफ़ा झांक भी लो
तो मेरे अंदर बसे ब्रह्मांड की खूबसूरत रौशनी
तुम्हें बांध लेगी
शायद ये यक़ीन तुम्हें भी है
तभी तो हमेशा
एक फासला रखने की
तुम इतनी कोशिश करती हो

Comments