मैं गुज़र जाऊँ जो गुमनाम गलियों से
तो उनकी गूँगी सड़कें भी मुझको याद करतीं हैं
तू तो ज़िंदा है मेरे बाद भी
तुझे वो दौर
मैं जानता हूँ
कभी भूलेगा नहीं
मैं गुज़र जाऊँ जो गुमनाम गलियों से
तो उनकी गूँगी सड़कें भी मुझको याद करतीं हैं
तू तो ज़िंदा है मेरे बाद भी
तुझे वो दौर
मैं जानता हूँ
कभी भूलेगा नहीं
Comments
Post a Comment