तुम पहले मुझसे
पैंतालिस मिनटों की दूरी पर
जब रहा करती थी
वो दूरी हम दोनों
कभी महीने
कभी दो महीने
और पैंतालिस मिनट
में पूरी कर लेते थे
तुम कहती हो ये दूरी अब
अधिक नहीं
फ्लाइट से
बस
दो घंटे की तो है
लेकिन साल बीत गया
ये अभी बरकरार भी तो है
Comments
Post a Comment