सुराख

तुम ने एक छोटी सी सुराख बनाई है
अपनी दीवार में
इस सुराख से उस पार,
तुम्हारी ज़िन्दगी को देखना चाहते हैं
चाहते हैं कि इस सुराख को
एक खिड़की बना दें
उस खिड़की की देहली पर कुहनी लगाए
हम दोनों बातें कर सकें
शायद तब तुम्हें मन करे
खिड़की को दरवाज़े में बदलने का
पता है, दरवाज़ा जादुई होता है
दरवाज़ा बंद हो तो मानो दीवार
और जो खुल जाए तो दीवार नदारद
इस मुकाम तक जाना चाहते हैं
या बातें घुमाएं नहीं और साफ साफ कह दें
की हाँ सनम तुम्हें पाना चाहते हैं

Comments