याद

तेरे चेहरे पे आयी हर मुस्कान
तेरे सारी नाराज़गी
तेरी ज़िद
तेरी बातें
तेरी हँसी
तेरी साथ बिताये लम्हें
उन लम्हों की पूरी बनावट
सब याद है मुझे
शायद यही कारण है
की अब कुछ भी याद नहीं रहता
अब कुछ और याद नहीं होता

Comments