रात

तेरी ज़रा सी यादों के सहारे
रातें काट तो सकता हूँ
लेकिन
अम्मी ने
बुरी आदत से
बचने की हिदायत दी थी
अब मैं अक़्सर
रातों में
रातों से
बातें करता हूँ

Comments