न जाने तेरी धूप कब खिलेगी

पूरे सावन आसमान बादलों से घिरा रहा
आज तो कई दिनों की बारिश के बाद
खुले आसमान और सुनहरी धूप वाला
एक खुशनुमा सा दिन आया है
न जाने मेरे जीवन में बारिश कब बंद होगी
न जाने तेरी धूप कब खिलेगी
आखिर हर सावन के ख़त्म होने की
कोई तो अवधि होती ही होगी

Comments