रख तू अपनी ज़न्नत
तेरे चाहने वालों के लिए
और मुझे भेज दे
ऐ ख़ुदा
अब जहन्नुम में
अब देर न कर
मुझे तेरी ये दुनिया
अब बर्दाश्त नहीं
तेरी ये कायनात
और तेरी दुनिया के तौर-तरीक़े
अब बेहद नागवार हैं मुझको
रख तू अपनी दुनिया और ज़न्नत
तेरे चाहने वालों के लिए
और मुझे भेज दे
ऐ ख़ुदा
अब जहन्नुम में
Comments
Post a Comment