बच्चा नहीं हूँ
जानता हूँ
रोने से टूटे खिलौने
फिर नहीं जुड़ते
ज़िद करने से
सपने नहीं मिलते
इसलिए
ऐसी बेकार उम्मीदें
अब नहीं पालता हूँ
जानता हूँ
बच्चा नहीं हूँ
और शायद
इसी बात पे दुखी हूँ
बच्चा नहीं हूँ
जानता हूँ
रोने से टूटे खिलौने
फिर नहीं जुड़ते
ज़िद करने से
सपने नहीं मिलते
इसलिए
ऐसी बेकार उम्मीदें
अब नहीं पालता हूँ
जानता हूँ
बच्चा नहीं हूँ
और शायद
इसी बात पे दुखी हूँ
Comments
Post a Comment