तेरी यादों के शहर में

यूँ तो ये मेरा ही शहर है लेकिन
हर गली जिसे मैं जानता हूँ
उसमें तेरी यादें छुपी हुईं हैं
मैं गुज़रता हूँ किसी सड़क से
तो लगता है
तेरी यादों के शहर में हूँ

Comments