तेरा ख्याल



न सिगरेट के धुएं से जलता है
न शराब, न आंसू, न खून की उल्टियों से बहता है 
तेरा ख्याल अडिग पाषाण है 
मेरा रास्ता रोक कर
मुझपे पुरज़ोर हँसता है

(Picture: Asmakar; dreamstime.com)

Comments