अक्स

कोई
पसंद आ जाए
या कोई
वाक्या हो जाए
तो तेरा एक अक्स
सामने आ जाता है
और तेरे
ख़ास अंदाज़ में
पूछता है
"रियली"??
मैं इंतज़ार में हूँ
उस दिन के
जब या तो ये अक्स
मुझसे सवाल ही न करे
या मेरे पास
इसका वजीफ जवाब हो

Comments