मैं जानता हूँ
आज के इस दौर में
शब्द मज़बूर हैं
काव्य पंगु है
और इस विधा से मैं
जीवन को सुखमय और सुंदर
शायद न बना पाऊँ
लेकिन मैं कवि हूँ, प्रिये
मैं फिर भी
जीवन का सौंदर्य
तुम्हें बेहतर दिखा सकता हूँ
उसके अस्तित्व का
एहसास करा सकता हूँ
मैं जानता हूँ
आज के इस दौर में
शब्द मज़बूर हैं
काव्य पंगु है
और इस विधा से मैं
जीवन को सुखमय और सुंदर
शायद न बना पाऊँ
लेकिन मैं कवि हूँ, प्रिये
मैं फिर भी
जीवन का सौंदर्य
तुम्हें बेहतर दिखा सकता हूँ
उसके अस्तित्व का
एहसास करा सकता हूँ
Comments
Post a Comment