जब ये मान लेता हूँ

जब ये मान लेता हूँ
कि तुझको और तेरे ग़म को
भुला चुका हूँ मैं
दिल चीख उठता है
की तुझे आख़िर क्यूँ नहीं
पा सका हूँ मैं

Comments