कुछ दीपों की छांव तले

कुछ दीपों की छांव तले
कुछ स्वप्न जले
उजाला तो हुआ
लेकिन
इस उजाले का
एक अंधेरा भी तो था?

Comments