मैं आइने से पूछ लेता हूँ

जिस आईने ने देखा था हम दोनों को एक साथ
मैं उससे पूछ लेता हूँ
उसे मैं अकेला गवारा हूँ तो कैसे?
कैसा होता अगर आईने भी जवाब दे पाते
लेकिन शायद तब मुझे अधिक दिलचस्पी
तुम्हारे आईने के जवाब में होती

Comments