चलो एक ख्वाब आसमान में उड़ाया जाए

चलो एक ख्वाब आसमान में उड़ाया जाए
चलो उससे पूछ के देखा जाए
सुना है तुम मेरे शहर में हो,
चलो इस बदनसीब शहर में
कुछ वक्त को खिले
इस फूल को
हसाया जाए
क्या कहती हो,
मिला जाए?

Comments