रजनीगंधा

रजनीगंधा का प्रचार देखा है?
जब एक cancer causing पान मसाला
खुद पे गर्व कर सकता है
तो तुम तो फिर भी
करोणों योनियों में जी चुके
मानव जन्म के अधिकारी हुए इंसान हो
आत्म गौरव से भरो
और कहो
यूँ ही नहीं मैं "मैं" बन जाता हूँ
और हर रोज़
खुद को बेहतर 'मैं' बनाने में
कुछ 'और' करो

Comments