तूने एक बार मुझे आईना यूँ दिखाया है

तूने एक बार मुझे आईना यूँ दिखाया है
अब किसी को चाहूँ भी तो
चाहने से दिल घबराता है
सवाल उठता ही नहीं किसी से मुहब्बत मांगने का
तूने एक बार मुझे आईना यूँ दिखाया है

Comments