तू ही बता

माना कि तेरा रूठना सही
मेरा मनाना ग़लत
माना कि तेरा न आना सही
मेरा बुलाना ग़लत
माना कि तेरी ख़ामोशी सही
मेरा कुछ कह जाना ग़लत
माना ये मैंने की हर बात में
तू सही
मैं ग़लत
लेकिन तू ही बता
की कैसे ये दूरियां सही?
कैसे ये बेकरारी ग़लत?

Comments