चलो तुझसे भी इश्क़ करने की खता करके देखते हैं
जीते जी मरने की रस्म फिर से अदा करके देखते हैं
आखिर हम खुदा के बंदे हैं
तुझसे इश्क़ ना करने के जुर्म की सज़ा से डरके देखते हैं
चलो तुझसे भी इश्क़ करने की खता करके देखते हैं
खूब मालूम है मुझे हश्र इस मुहब्बत का
लेकिन फिर से कुछ दुआ करके देखते हैं
चलो तुझसे भी इश्क़ करने की खता करके देखते हैं
Comments
Post a Comment