भोर की घनघोर बारिश के बावजूद
आसमान से बादल अभी हटे नहीं हैं
एक नीम के पेड़ पे अटकी हुई कुछ बुँदे
धान के खेत में रुके पानी पे
अब भी रात की घनघोर बारिश की
कुछ आखिरी छाप छोड़ रही है
और पेड़ की स्थिर छाया पे
कुछ हलचल लाने की कोशिश कर रही हैं और पीछे एक ट्यूबवेल निरउद्देश्य खड़ा है
अपने गांव 'महामलपुर' में ।
Comments
Post a Comment