सरकारी शिक्षा का तंत्र बड़ा
और व्यवसायिक शिक्षा का मंत्र बड़ा
JNU, श्रीनगर और हैदराबाद
छात्रों ने किया देश बर्बाद
मणिपुर, कश्मीर और बस्तर में बलात्कार
और दिल्ली में ‘निर्भया’ का साक्षात्कार
काला धन वापसी की राजनीती
और प्राकृतिक सम्पदा लुटाने की राष्ट्र नीति
#BeingChaiWala का फैशन
और GDP को हर हाल में बढाने का पैशन
विदर्भ के सन्दर्भ वाला सूखा
जाने कैसे कर रहा बुंदेलखंड को भूखा
लन्दन में लगा है मोदी जी का मोम का बुत
सब भूल गए गुजरात और मुजफ्फरनगर के भुत
मै कैसे कहूं की हाँ अच्छे दिन आ गए
जब देखता हूँ की माल्या लन्दन सिधार गए
Comments
Post a Comment