एक नज़र

मेरे अंदर उबलने वाली
तेरी मोहब्बत से आज़ाद होने की नाकाम क्रांति
तेरी एक नज़र में कैसे शांत हो जाती है? 
कैसे वो विषाद की भीषण अग्नी 
प्रेम की एक शीतल नदी बनकर
फिर तेरी ओर बहने लग जाती है
तेरी एक नज़र में

Comments