इक बार कहो तुम मेरी हो

इक बार कहो तुम मेरी हो
तुम देखो सूर्य नया होगा
ये हवा तुम्हारी हो जाएगी
रुख नया दिखाएगा जीवन
संघर्षों में उमंग होगा 
हर रण में अपनी विजय होगी
ये चाँद ज़मीं पर आएगा
नदियाँ तुझे लोरी गाकर सुलाएँगी
इक बार कहो तुम मेरी हो

Comments