कोई और बात कर ले

ऐ दिल, चल उन्हें भूल कर
कोई और बात कर ले
क्या हो गया जो आज फिर उनके पास
न आने के बहाने आ गए
क्या हो गया जो उन्हें तेरा इश्क़ मज़बूर नहीं करता
ये कौन सा नया दर्द है तेरे लिए
तू कब से इतना कमज़ोर हो गया
ऐ दिल, चल उन्हें भूल कर
कोई और बात कर ले

Comments