मेरी नज़र से देख ले

मैं चाहता हूँ तू खुद को कभी
मेरी नज़र से देख ले 
चख ले तू स्वाद जगमगाने का 
अपनी ही रौशनी में
ठंडी रूह को सेंक ले
मैं चाहता हूँ तू खुद को कभी
मेरी नज़र से देख ले 

Comments