ख़बर देना

गर तेरे दिल तक मेरी आवाज़ पहुँचे, तो ख़बर देना
गर मेरे अल्फ़ाज़ तेरी रूह को छू दें, तो ख़बर देना
हर एक कतरा खूँ का तेरी राह तकता है जो
तुझें इश्क़ की ये गहराई समझ आये, तो ख़बर देना 

Comments