अतिश्योक्ति

जब मैं पहले कहता था मुझे तुमसे कितनी मुहब्बत है
तो लोग कहते थे अतिश्योक्ति हो गयी
मुझे तब नहीं मालूम था 
मुझे तुमसे इतनी मुहब्बत है 
मुझे तब नहीं मालूम था 
मुझे तुमसे ऐसी मुहब्बत है
की आज वो अतिश्योक्ति भी
छोटी हो गयी 

Comments